नई दिल्ली(लक्ष्मी): मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढ़वा चौराहे के पास मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है, जबकि घायल युवती का इलाज चल रहा है। प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढा चौराहे के पास हाईवे के किनारे भुट्टा बेच रहे ठेले में जोरदार टक्कर मार दी थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेले के पास खड़े मानिकपुर यादव पट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद यादव पुत्र शंभू नाथ, अलि नकी मानिकपुर निवासी 45 वर्षीय छन्ने सरोज पुत्र प्रभु सरोज, 19 वर्षीय शिल्पा पुत्री लाल जी सोनकर व मानिकपुर चौराहे पर होम्योपैथिक की दुकान चलने वाले 35 वर्षीय मधुकर प्रकाश पुत्र पन्नालाल सभी लोग घायल हो गए।
लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मधुर प्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अरविंद पुत्र शंभू नाथ सैन सरोज पुत्र प्रभु सरोज, शिल्पा पुत्री लाल जी को उपचार के लिए रायबरेली रेफर कर दिया।
कार में बैठी 20 वर्षीय दिशा साहनी पुत्री दिलीप कुमार निवासी आवास विकास कालोनी कोतवाली बाराबंकी, 21 वर्षीय शक्ति मिश्रा पुत्र सतीश मिश्रा देवा रोड हिंद सिटी मटियारी चौराहा लखनऊ देवेश नर्सिंग होम लखनऊ को उपचार के लिए कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।