भुवनेश्वर (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 27 सितम्बर को होने वाले ओडिशा दौरे को यादगार बनाने में मोहन माझी सरकार जुट गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बहरमपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह व्यवस्थित और यादगार हो। इसके साथ ही अधिकारियों को हिदायत भी दी कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंजाम जिले के रांगीलुंडा मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय “सेवा पर्व” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें मुख्य रूप से देश के आठ आईआईटी के क्षमता विस्तार का उद्घाटन, कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का डबलिंग, संबलबपुर-सारला फ्लाईओवर का उद्घाटन, बीएसएनएल द्वारा देशभर में स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवा का शुभारंभ, किया जाएगा।
इसके साथ ही एमकेसीजी और वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेजों को वैश्विक सुपर स्पेशलिटी दर्जा, देशभर में कौशल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता के साथ अन्य कई विकास कार्य और कार्यक्रम का प्रधानमंत्री उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।