नई दिल्ली (नेहा): H1-B वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन की घोषणा के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है। अमेरिका से बाहर गए सभी H1-B वीजा धारकों को 24 घंटे में अमेरिका लौटना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +12025509931 है। भारतीय नागरिक इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज भी करके सहायता मांग सकते हैं। हालांकि, इस नंबर का इस्तेमाल सिर्फ आपात स्थिति के लिए ही किया जा सकता है।
बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) कर दी है। वहीं, अमेरिका में सबसे ज्यादा H1-B वीजा धारक भारतीय हैं। अमेरिका में कुल H1-B वीजा धारकों में भारतीयों की संख्या 71 प्रतिशत है। इसी संदर्भ में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आपात सहायता के इच्छुक भारतीय फोन नंबर +12025509931 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। इस नंबर का इस्तेमाल आपात स्थिति के लिए ही किया जा सकता है।