नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दोनों देशों में ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू हो सकती है। इसी सिलसिले में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल यानी 22 सितंबर को अमेरिका का रुख करने वाले हैं।अमेरिका में भारत के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात अमेरिकी टीम से होने की संभावना है। दोनों देशों ट्रेड डील पर बातचीत करके इस समझौते को मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ स्पेशल सचिव राजेश अग्रवाल भी अमेरिका जाएंगे। इससे पहले 16 सितंबर को इस टीम ने अमेरिका का दौरा किया था, जिस दौरान दोनों देशों में ट्रेड डील पर सकारात्मक बातचीत देखने को मिली थी। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल खुद बातचीत के लिए अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दौरा ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिका ने H1-B वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने का एलान किया है। अमेरिका के इस कदम से भारतीय तकनीकी क्षेत्र को तगड़ा झटका लगेगा।