ब्रिस्बेन (नेहा): भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हुई। पहले मुकाबले को भारत ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए अंडर-19 की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 225 रन बना पाई। टीम इंडिया ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 31वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत की। कप्तान आयुष म्हात्रे स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धावा बोला। उन्होंने मनचाहे चौके जड़े। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर सात चौकों और एक गगनचुंबी छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने हेडन शिलर के तीसरे ओवर में तीन चौके मारे। फिर अगले ओवर में चार्ल्स लैचमंड के खिलाफ दो चौका और एक छक्का लगाया। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब वैभव आउट हुए तो भारत का स्कोर 50 रन था। इसमें आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 6 रनों का योगदान दिया था।
वैभव सूर्यवंशी ने भले ही टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई लेकिन 10वें ओवर तक तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू की जोड़ी क्रीज पर टिक गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फिर एक भी शिकार नहीं कर पाए। 123 गेंदों पर दोनों के बीच 152 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और भारत लक्ष्य तक पहुंच गया। वेदांत ने 69 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। अभिज्ञान ने तेजी से रन बनाए और 74 गेंदों पर 8 चौकों के साथ 5 छक्के लगाकर 87 रन ठोक दिए।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एलेक्स टर्नर पहली ही गेंद पर किशन कुमार की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर में साइमन बज भी कोई रन नहीं बना पाए। वह भी पहले ओवर में आउट हुए। तीसरे नंबर पर उतरे स्टीव होगन ने 39 रन तो बनाए लेकिन 82 गेंदों का सामना किया। हालांकि 8वें नंबर पर उतरे जॉन जेम्स 68 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए और इसी वजह से टीम 225 रनों तक पहुंच पाई।