नई दिल्ली (नेहा): दुबई में एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला पूरी तरह भारत के नाम रहा। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टीम इंडिया ने 172 रन का लक्ष्य महज़ 18.5 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने कहा- “आज सब कुछ सीधा-सादा था। जिस तरह से वे (पाकिस्तानी खिलाड़ी) बिना वजह हमारे सामने आ रहे थे, वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।
इसलिए मैंने अटैक करने का फैसला किया। हम बचपन से साथ खेलते आए हैं, एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हैं। आज हमने ठान लिया था और कर दिखाया। गिल का जिस तरह से जवाबी खेल था, उससे मुझे भी मज़ा आया। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और जब दिन मेरा हो तो मैं टीम को जीत दिलाने से पीछे नहीं हटूंगा। “