काशीपुर (नेहा): उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार देर रात हालात उस समय बिगड़ गए जब मोहल्ला अलीखां में निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान उपद्रव हो गया। पुलिस के समझाने पर युवकों ने न केवल विरोध किया बल्कि पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर उसका शीशा भी तोड़ दिया। अचानक बिगड़े हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मोहल्ला अलीखां क्षेत्र में मुस्लिम समाज के सैकड़ों युवक “आई लव मोहम्मद” की तख्तियां लेकर जुलूस निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि यह जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाला गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को समझाने के बजाय उपद्रवियों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे उसका आगे का शीशा चकनाचूर हो गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। झड़प बढ़ने पर कोतवाली को सूचना दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। सीओ दीपक सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। लाठीचार्ज के बाद युवक इधर-उधर भाग खड़े हुए। हालांकि फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।