वाशिंगटन (नेहा): अमेरिका के वेस्ट मिल्वौकी में एक पिज्जा वर्कर की अचानक मौत हो गई। इस मौत की वजह रोबोटिक मशीन है। यह हादसा पिज्जा फैक्ट्री में ही हुआ, जब रोबोटिक मशीन ने कुचलकर पिज्जा कर्मचारी की हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह मामला सुबह के लगभग 6:30 बजे का है। मिल्वैकी में पलेर्मो पिज्जा फैक्ट्री मौजूद है। यहां एक 45 वर्षीय रॉबर्ट चेरान काम कर रहा था। तभी पिज्जा बेस बनाने वाली मशीन में फंसने के कारण उसकी जान चली गई।