मुरादाबाद (नेहा): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 50 साल के आदमी ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ बार- बार बलात्कार किया, जिसका खुलासा लड़की के गर्भवती होने पर हुआ। इस घटना ने पूरे समाज को झझकोर कर रख दिया।
पीड़िता की माँ ने रविवार को ठाकुरद्वारा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने तीन महीने पहले उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद वह अपनी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी के साथ अकेला रहने लगा। इसी दौरान आरोपी पिता ने अपनी हवस का शिकार अपनी ही बेटी को बनाना शुरू कर दिया।
शिकायत के अनुसार आरोपी ने अपनी बेटी को यह धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके छोटे भाई को नुकसान पहुंचाएगा। इसी डर से पीड़िता चुप रही और यह अत्याचार सहती रही।