नई दिल्ली (नेहा): भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। एशिया कप के दौरान अब तक उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की है। पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने के बाद अभिषेक शर्मा की तारीफ आर तरफ हो रही है, उनके गर्लफ्रेंड को लेकर भी चर्चा देखने को मिल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा शानदार खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि वह लंदन में पढ़ी-लिखी उद्यमी और लक्ज़री फैशन ब्रांड LRF डिज़ाइन्स की सह-संस्थापक लैला फैसल के साथ रिश्ते में हैं।
लैला और अभिषेक शर्मा के बीच रिश्ते की चर्चा तब शुरू हुई जब लैला ने इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक की धमाकेदार 135 रन की पारी का जश्न मनाते हुए एक खास पोस्ट शेयर की। मैच के दौरान उन्हें अभिषेक का जोश भरपूर समर्थन करते देखा गया, कई बार उनके साथ अभिषेक की बहन कोमल भी मौजूद रहीं, जो इस बात की गवाही देता है कि लैला का अभिषेक के परिवार से भी गहरा जुड़ाव है। सबसे अहम और ख़ास बात तो यह है कि लैला और अभिषेक दोनों एक-दूसरे को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। लैला ने क्रिकेट मैचों में अपनी मौजूदगी से खूब ध्यान खींचा है, जहां उन्हें अभिषेक का उत्साहपूर्वक समर्थन करते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती सक्रियता उनके फैशन और खेल दोनों ही क्षेत्रों में बढ़ते नाम की गवाही देती है।