नई दिल्ली (नेहा): लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही सोने की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। सुबह 9.40 बजे एमसीएक्स पर सोने का दाम 370 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। हालांकि चांदी की रफ्तार तेज होती हुई दिख रही है। कल चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई थी। सबसे पहले जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का क्या भाव चल रहा है।
सुबह 9.43 बजे एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 113,292 रुपये चल रही है। इसमें 355 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। सोने ने अब तक 113290 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 113550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
सुबह 9.44 बजे एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का दाम 134,139 रुपये चल रहा है। इसमें 137 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है। चांदी ने अब तक 133000 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 134444 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।