नई दिल्ली (नेहा): एसएससी ने दिल्ली पुलिस एग्जीक्यूटिव के बाद ड्राइवर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। ऐसे में जो लड़के इस साल तक 12वीं पास कर चुके हैं, वो इस नई भर्ती में शामिल होकर पुलिस की सरकारी नौकरी अपने नाम कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 700 से अधिक पदों पर नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आप इसे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आवेदन भी 24 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं।
अगर आपको ड्राइविंग में रुचि है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो पुलिस में अपनी सेवा देना आपके लिए गौरव की बात होगी। इस भर्ती के जरिए आप वो अवसर प्राप्त कर सकते हैं।