नई दिल्ली (नेहा): GST दरों में बदलाव के चलते सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपनी बड़ी बाइक्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कटाना के बंद होने के साथ भारत में उसके बड़ी बाइक पोर्टफोलियो में अब हायाबुसा, V-स्ट्रॉम 800DE और GSX-8R मौजूद हैं। उसके सबसे महंगे मॉडल सुजुकी हायाबुसा पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इसकी कीमत 1.16 लाख रुपये बढ़ने के बाद अब 16.90 लाख रुपये से 18.06 लाख रुपये पर पहुंच गई है।
पिछला साल लोकप्रिय हायाबुसा बाइक ने एक मील का पत्थर स्थापित किया था। वित्त वर्ष 2025 में इसने 511 बिक्री दर्ज की थी, जो भारत में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। हायाबुसा 1,000-1,600cc सेगमेंट में भी दबदबा बनाए हुए है और वित्त वर्ष 2025 में इसकी 57 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही है। संशोधित GST दरों के कारण कीमत बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में इसकी बिक्री थोड़ी धीमी हो सकती है।