मुंबई (नेहा): पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में छाए हुए हैं। दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है ये उनके लाइव कॉन्सर्ट में देखी जा सकती हैं। वहीं जब उनकी कोई फिल्म आती है तो फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। अब दिलजीत ने विदेशी धरती पर डंका बजा दिया है। एक्टर को एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। दिलजीत को फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए नाॅमिनेटिड किया गया है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.जिसमें लिखा है कि एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में उन्हें अमर सिंह चमकीला के लिए नॉमिनेट किया गया।
दिलजीत ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘ये सिर्फ इम्तियाज अली सर की वजह से हुआ है।’ बेस्ट एक्टर कैटेगरी के साथ एक और कैटेगरी में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है। अमर सिंह चमकीला को टीवी मूवी/मिनी सीरीज की कैटेगरी में भी नॉमेनेट किया गया है।ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।’ दिलजीत की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर आई थी।इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर इनसे कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। दिलजीत दोसांझ की चमकीला को लेकर विवाद भी हुआ था। उसके बावजूद इस फिल्म को खूब पसंद किया गया।