नई दिल्ली (नेहा): तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने जानकारी दी कि इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई।
वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। भगदड़ मचने के बाद में कई लोग बेहोश हो गए और 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
तमिलनाडु सरकार को भेजे अपने पत्र में गृह मंत्रालय ने भगदड़ की स्थिति और पीड़ितों के बचाव एवं उपचार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
वहीं, स्टालिन सरकार ने भी घटना को लेकर आयोग का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता रिटायर जज करेंगे। वहीं, भगदड़ को लेकर एक्टर विजय से भी पूछताछ हो सकती है।