नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप में भारत की शानदार विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने इस विजय को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ते हुए एक्स पर लिखा, फील्ड में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कामयाब. नतीजा वही, भारत जीत गया। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई भेजी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और खेल में अपना दबदबा कायम रखा। मैं कामना करती हूँ कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह गौरवशाली प्रदर्शन करती रहे। एक शानदार जीत। हमारे लड़कों ने एक बार फिर प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी। भारत को जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो