नई दिल्ली (नेहा): एमएक्स प्लेयर के धमाकेदार शो ‘राइज एंड फॉल’ ने धमाका करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘राइज एंड फॉल’ के कंटेस्टेंट्स भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, फिर चाहे वो अपनी जिंदगी के कारण हों या फिर अपनी गेम की वजह से। हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा एक बार फिर से अपनी शादी की वजह से चर्चा में आ गई हैं। धनश्री वर्मा ने शो में रहते हुए बताया है कि उन्हें शादी के दूसरे महीने में ही पति से धोखा मिला था। हैरत की बात तो यह है कि धनश्री वर्मा ने एक्स-पति को धोखा देते हुए खुद रंगे हाथों पकड़ा था। इस बात का जिक्र खुद धनश्री वर्मा ने शो में कुब्रा सैत संग बातचीत के दौरान किया।
धनश्री वर्मा ने ‘राइज एंड फॉल’ में ब्रेकफास्ट टेबल पर अपनी को-कंटेस्टेंट कुब्रा सैत संग बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें धोखा मिला था। दरअसल, शो में कुब्रा सैत ने धनश्री से सवाल किया कि उन्हें कब एहसास हुआ था कि रिश्ते में उनसे गलती हो गई है। कुब्रा सैत ने पूछा, “कब तुम्हें ये लगा कि जिस रिश्ते में तुम हो, वो नहीं चल सकता, ये गलती हो गई है अभी?” इसपर धनश्री वर्मा ने नाम लिये बगैर कहा, “पहले ही साल में। शादी के दूसरे महीने में ही रंगे हाथों पकड़ा था।” धनश्री वर्मा की बातें सुनकर कुब्रा सैत भी हैरान रह गईं। धनश्री वर्मा का इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि धनश्री वर्मा पर आरोप लगा था कि उन्होंने तलाक के बाद युजवेंद्र चहल से एलीमनी में 60 करोड़ रुपये मांगे हैं। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए धनश्री ने कहा था, “ये इतनी जल्दबाजी में चीजें हुईं, क्योंकि ये सब आपसी सहमति से हो रहा था। इसलिए जब लोग बोलते हैं कि एलीमनी तो ये गलत है। बस इसलिए कि मैं कुछ कह नहीं रही हूं तो आप क्या कुछ भी बोलोगे? मेरे मां-बाप ने मुझे केवल उन लोगों को ही सफाई देना सिखाया है, जिनका मैं ख्याल करती हूं। उन्हें क्या समझाना, जो आपको जानते तक नहीं हैं।”