नई दिल्ली (नेहा): तेलुगु सिनेमा के अभिनेता प्रभास लंबे समय से अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रविवार को इस मूवी के मेकर्स की तरफ से ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया गया था। जिसके आधार पर सोमवार को राजा साहब का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।
जिसे देखने के बाद ये साफ पता चला रहा है कि सिनेमाघरों से लेकर थिएटर्स तक द राजा साहब का धमाल देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी में क्या खास है, आइए उसकी पड़ताल प्रभास की द राजा साहब के लेटेस्ट ट्रेलर को देखकर करते हैं।
फिल्म द राजा साहब का निर्देशन मारुती कर रहे हैं, जो इससे पहले साउथ सिनेमा में कई शानदार मूवीज दे चुके हैं। अब उन्होंने हॉरर कॉमेडी जॉनर के जरिए प्रभास पर दांव खेला है। मेकर्स की तरफ से द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज किया गया है।