नई दिल्ली (नेहा): भारतीय नौसेना ने सिंगापुर नौसेना के आयोजित मल्टीनेशनल सबमरीन रेस्क्यू एक्सरसाइज XPR-25 में अपने डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) Tiger X को सफलतापूर्वक ऑपरेट (टेस्ट) किया।
ये जॉइंट एक्सरसाइज दो फेज में 15 से 20 सितंबर शोर फेज (जमीन पर ट्रेनिंग) और 20 से 25 सितंबर सी फेज (समुद्र में ट्रेनिंग) साउथ चाइना सी में हुई। इसमें 40 से ज्यादा देशों की नौसेना शामिल हुईं।
ये पहली बार था कि भारत के सबमरीन रेस्क्यू सिस्टम ने हिंद महासागर क्षेत्र के बाहर काम किया और साउथ चाइना सी में फुल-स्पेक्ट्रम रेस्क्यू एक्सरसाइज की, जिसमें भारतीय DSRV को आर्टिफिशियल कंडीशन में मित्र देशों की सबमरीन के साथ डॉक किया गया।
सी फेज में 3 सबमरीन रेस्क्यू यूनिट्स शामिल रहीं। सभी को उनके मदर शिप पर तैनात किया गया था। इनमें सिंगापुर की यूनिट को MV Swift Rescue, जापान की यूनिट को JS Chiyoda और भारत की यूनिट को INS Nistar पर रखा गया। Nistar का हाल ही में भारतीय सेना में कमीशन किया गया है।