नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की रडार पर हैं। मुंबई पुलिस की EOW सोमवार को शिल्पा के घर पहुंची और उनसे 4.30 घंटे लंबी पूछताछ की। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
पुलिस ने इस मामले में शिल्पा और राज के बयान दर्ज किए। पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से उनकी एडवरटाइजिंग कंपनी के बैंक खाते में हुए कथित ट्रांजेक्शन की जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ के दौरान शिल्पा ने पुलिस को कई दस्तावेज दिए हैं, जिसको वेरिफाई किया जा रहा है।