नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट के खुलने के बाद मुंबई, पुणे और कोंकण इलाके में व्यापार और पर्यटन को बूस्ट मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को लगभग 3:30 बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “आखिरकार इंतजार खत्म हो गया।”
यह एयरपोर्ट न सिर्फ हवाई यात्रा को बल देगा, बल्कि महाराष्ट्र के विकास में भी अहम योगदान निभाएगा। यह पूरे भारत को दुनिया से ऐतिहासिक रूप से जोड़ने का काम करेगा। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 19,650 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। शुरुआत में इस एयरपोर्ट से हर साल 2 करोड़ पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे। इससे न सिर्फ लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान हो जाएगा, बल्कि पुणे के औद्योगिक क्षेत्र को भी वैश्विक बाजार तक पहुंच मिल जाएगी।