नई दिल्ली (नेहा): जल्द ही सिनेमाघरों में कुछ बेहद शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है ‘द ताज स्टोरी’। जी हां, परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया है। तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं।
टीजर की शुरुआत एक शानदार नजारे से होती है, जहां परेश रावल ताजमहल के सामने बैठे हैं। उनका व्यक्तित्व उस स्मारक जितना ही भव्य और गंभीर दिखाई दे रहा है और उसी दौरान रावल की गूंजती आवाज सुनाई देती है, ‘ताजमहल दुनिया के महानतम स्मारकों में से एक है। कुछ लोगों के लिए ये एक मकबरा है… और कुछ के लिए ये एक मंदिर। बैकग्राउंड से गूंजते उनके ये शब्द इतिहास, आस्था और दृष्टिकोण के गहरे द्वंद्व को उजागर करते हैं, जो फिल्म की आत्मा को भी दर्शाते हैं।