जालंधर (पायल): इटली में हुए एक सड़क हादसे में 4 पंजाबी युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन चारों युवकों की मौत एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में हुई। इनमें से 3 जालंधर जिले के और चौथा रोपड़ जिले का निवासी था।
मृतकों की पहचान घोड़ावाही निवासी हरविंदर सिंह, मेदा गाँव (जालंधर) निवासी सुरजीत सिंह, आदमपुर निवासी मनोज कुमार और रोपड़ निवासी जसकरण सिंह के रूप में हुई है। हरविंदर सिंह तीन महीने पहले ही इटली गए थे। दूसरा युवक सुरजीत सिंह पिछले साल दिसंबर 2024 में इटली गया था।
सुरजीत सिंह के भाई मुख्तियार सिंह ने बताया कि उनका भाई दो साल दुबई में बिताने के बाद पहली बार आया था। वहाँ उसका काम ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए उसने इटली जाने का फैसला किया था। ये युवक इतालवी राज्य बेसिलिकाटा के मटेरा जिले के एक गांव में रहते थे और काम पर जा रहे थे।