नई दिल्ली (पायल): भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरा टेस्ट मैच का समापन हो गया है। इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन भी दिया। मेहमान टीम ने काफी संघर्ष किया और वापसी करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। टीम इंडिया ने 121 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और 2-0 से सीरीज जीतकर वेस्टइंडीज का काम-तमाम कर दिया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली सीरीज अपने नाम कर ली है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 5 विकेट खोकर 518 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और वेस्टइंडीज को 248 पर ऑलआउट कर दिया । शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी करने बुलाया, इस बार वेस्टइंडीज पूरी तैयारी से आया था। bta दे की सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक जड़ा। हालांकि, उन्हें अन्य बल्लेबाजों से वैसा सपोर्ट नहीं मिला, जैसा वो चाहते थे. 390 रन पर वो ऑलआउट हो गए।
टीम इंडिया के सामने 121 रन का लक्ष्य था। यशस्वी जायसवाल अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे लेकिन केएल राहुल और साई सुदर्शन के बीच बढ़िया साझेदारी देखने को मिली। साई के आउट होने के बाद गिल ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए। पारी के 36वें ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली और सीरीज अपने नाम की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत का सिलसिला भारत ने जारी रखा।
121 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद केएल राहुल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल, जहां बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, तो वहीं राहुल ने अपना विकेट बचाए रखा। उन्होंने 108 गेंदों का सामना करके 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. राहुल ने ही टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट भी लगाया।