नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और लोगों से एक विशेष अपील करते हुए कहा कि लोग छठी मइया से जुड़े गीत सोशल मीडिया पर उनके साथ साझा करें। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि वे साझा किए गए कुछ गीतों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।
बिहार समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों छठ महापूर्व की धूम है और लोग पूरे भक्ति भाव से इस त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं। छठ महापर्व पर छठी मइया के गीत इस पर्व की दिव्यता को बढ़ाते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लोगों से छठ के गीत साझा करने की अपील की और ये भी कहा कि वे इन गीतों को देशवासियों के साथ साझा करेंगे। इस साल छठ महापूर्व 25 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, जो 28 अक्तूबर तक चलेगा।
25 अक्तूबर को नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत होगी। इस दिन स्नान के बाद व्रती व्रत का संकल्प लेते हैं। छठ के दूसरे दिन खरना या लोहंडा होता है, जब व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं। छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती घाटों पर जाकर जल, दूध और प्रसाद के साथ डूबते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है और भगवान सूर्य की अराधना की जाती है। छठ के तीसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।


