लंबी (पायल): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अमेरिका में ट्रक दुर्घटना में आरोप झेल रहे अमृतधारी सिख युवक जश्नप्रीत सिंह के मामले में निष्पक्ष जांच की वकालत की है।
उनके परिवार ने आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की और दीनानगर के पुराना शाला गांव के अमृतधारी सिख युवक जश्नप्रीत सिंह (21) के लिए न्याय की मांग की, जिस पर अमेरिका के सैन बर्नार्डिनो काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में झूठा आरोप लगाया गया था।
इस मामले को लेकर श्री बादल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये भारत के विदेश मंत्री डाॅ. एस. जयशंकर से जश्नप्रीत सिंह के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
आज गांव बादल में परिवार से मुलाकात के दौरान अकाली दल के हलका प्रभारी कमलजीत सिंह चावला भी मौजूद रहे।
बादल गांव स्थित आवास पर हुई मुलाकात के दौरान परिवार ने श्री बादल को बताया कि जश्नप्रीत एक मेहनती, कर्तव्यनिष्ठ और धार्मिक युवा है, जिस पर नशे के प्रभाव में होने का आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट गलत तरीके से तैयार की गई थी और दोबारा जांच जरूरी है।
बादल ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से पूरे मामले की ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने की अपील की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अमेरिकी अदालत में जश्नप्रीत सिंह की पगड़ी रहित तस्वीरों को बेहद दर्दनाक और सिख पहचान का उल्लंघन बताया गया। उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाला प्रत्येक सिख युवा अपनी पहचान से जुड़ी गरिमा के सम्मान का पूरा हकदार है।


