नई दिल्ली (नेहा): ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा किसी ना किसी से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने नए गाने ‘जरूरत के प्रमोशन के दौरान सबका ध्यान खींच लिया। हाल ही में हुए एक इवेंट में राखी सावंत चमकदार लहंगा-चोली पहनकर ग्लैमरस एंट्री मारी और उन्होंने खूब सारी ज्वेलरी भी पहनी थी. राखी ने दावा किया कि यह ज्वेलरी करीब 70 करोड़ की है।
मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने अपने पहनावे की चौंकाने वाली कीमत का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका गोल्डन हेडपीस ही 50 करोड़ रुपये का है, जबकि उनकी पहनी हुई चांदी की नेकलेस की कीमत 20 करोड़ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर तंज कसते हुए राखी ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलती, उर्वशी रौतेला की तरह।
जब राखी सांवत से पूछा गया कि क्या वह उर्वशी रौतेला को अपनी प्रतियोगी मानती हैं, तो वह भड़क गईं। झुंझलाते हुए उन्होंने कहा, ‘आपका क्या दिमाग घुटने में है क्या? मेरी तुलना ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज, शकीरा, पेरिस हिल्टन और किम कार्दशियन से कीजिए। आपको हमेशा वही घिसा-पिटा एक ही नाम मिलता है। प्लीज! मुझे पता है, उसका गाना अबिडी डबिडी था, लेकिन वो बन गया डबिडी डबिडी।’ राखी बात कर ही रही थीं, तभी इवेंट में अचानक लाइट बंद हो गई, तो ड्रामा क्वीन ने मजाक करते हुए कहा, ‘इतना मनहूस था गाना क्या? लाइट चली गई।’


