पटना (पायल): बिहार विधानसभा चुनाव अब जोर पकड़ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में डट गए हैं। मोकामा में दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प और जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या से बिहार का माहौल गरमा गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा और समस्तीपुर में चार सभाएं करेंगे। दरभंगा के बेनीपुर के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की केवटगामा पंचायत के दिघिया पार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुजफ्फरपुर के कुढनी उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर में विभूतिपुर के तरूणिया मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से अपराह्न तीन बजे दिन में आएंगे। उनके साथ माकपा की वृंदा करात भी रहेंगी। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट में चुनावी सभा दो बजे से है।


 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		