जम्मू (नेहा): जम्मू कश्मीर में साल 2021 में दरबार मूव की प्रथा को बंद कर दिया था और नेशनल कांफ्रेंस ने जब विधानसभा चुनाव लड़े थे तो अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि वह इस प्रथा को फिर से शुरू करेंगे और आज से यह प्रथा शुरू हो गई है और इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला का रघुनाथ बाजार संगठन ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है। जम्मू कश्मीर के महाराजाओं के समय से चली आ रही दरबार मूव की प्रथा को साल 2021 में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा बंद कर दिया गया था जिसकी आज से शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज अपने सरकारी आवास से पैदल ही रघुनाथ बाजार होते हुए सचिवालय की ओर बड़े। इस दौरान रघुनाथ बाजार के दुकानदारों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार उनका स्वागत करने के लिए खड़े रहे। दरबार शुरू होते ही अब बिजनेस में बढ़ोतरी होगी और एक संस्कृति का आदान-प्रदान भी होगा जिससे जम्मू के लोगों को एक-दूसरे को समझना का मौका मिलेगा और इस दौरान दुकानदारों के चेहरे पर खासी खुशी देखने को मिली।


