लखनऊ (नेहा): चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया है। इस चरण में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना फॉर्म भरवाएंगे, जिससे फर्जी या पुरानी एंट्रीज हटाई जा सकें और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा सके। प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ समाप्त होगी। बिहार के बाद यह SIR का दूसरा बड़ा चरण है, जहां सुप्रीम कोर्ट में भी इसकी वैधता पर सुनवाई चल रही है।
चुनाव आयोग के अनुसार, यह अभियान लगभग 51 करोड़ मतदाताओं को कवर करेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के करीब 15 करोड़ मतदाता शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “SIR एक जन-केंद्रित अभियान है, जो लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित करेगा। BLO हर घर में कम से कम तीन बार जाएंगे, ताकि कोई मतदाता छूट न जाए।” यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी (ERO) ने मौजूदा मतदाताओं के लिए पूर्व-भरे हुए गणना फॉर्म छापे हैं, जो BLO आज से वितरित करेंगे।
SIR का यह चरण चार मुख्य स्टेज में होगा. जिसके तहत BLO हर मतदान केंद्र के लगभग 1,000 मतदाताओं के घर जाएंगे। वे पूर्व-भरा हुआ फॉर्म देंगे, जिसमें नाम, EPIC नंबर, पता, विधानसभा क्षेत्र, पार्ट नंबर, सीरियल नंबर और मौजूदा फोटो पहले से अंकित होगा। यदि BLO न आएं, तो मतदाता 1950 हेल्पलाइन पर संपर्क कर अपना फॉर्म मंगवा सकते हैं या voters.eci.gov.in पर BLO का संपर्क देख सकते हैं। सभी फॉर्म जमा होने के बाद ERO और सहायक ERO सत्यापन करेंगे।
ड्राफ्ट सूची में केवल वे नाम शामिल होंगे, जिन्होंने फॉर्म भरा। जिनका नाम न हो, उनके लिए पंचायत भवन या स्थानीय निकाय कार्यालय पर सूची चस्पा की जाएगी, जिसमें नाम न आने का कारण भी बताया जाएगा। मतदाता फॉर्म 7 (नाम हटाने), फॉर्म 8 (सुधार) या फॉर्म 6 (नया पंजीकरण) भरकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। शहरी और प्रवासी मतदाता ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) प्रतिदिन 50 फॉर्म तक BLO को जमा कर सकेंगे। सभी दावों-आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल सूची जारी होगी, जो 2027 के यूपी विधानसभा चुनावों का आधार बनेगी।


