नई दिल्ली (नेहा): एक छोटे ब्रेक के बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया एक्शन में नजर आने वाले हैं। 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा। अब तक यह सीरीज टक्कर की रही है। 1-1 की स्कोरलाइन चल रही है। सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों के लिए अहम मुकाबला है।
जो भी टीम यह मैच जीतेगी सिर्फ उसके पास ही सीरीज जीतने का मौका होगा। दूसरी टीम अगर पांचवां टी20 जीत भी जाएगी तो भी सीरीज 2-2 से ड्रॉ ही होगी।


