नई दिल्ली (पायल): बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के प्यारे कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पेरेंट्स बन चुके हैं। उनके घर नन्हा राजकुमार आया है। इस गुड न्यूज़ को खुद एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया।
एक्टर विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे के आने की घोषणा करते हुए लिखा “हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025। – कटरीना और विक्की। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बधाइयों का तांता लग गया।


