नई दिल्ली (नेहा): सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बाजार लाल निशान पर खुला। वहीं घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। दरअसल, भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग सेशन मंगलवार के कारोबारी दिन की शुरुआत पॉजिटीव रही। कारोबारी दिन की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए।
हालांकि, कारोबारी दिन की शुरुआत के कुछ देर बाद ही दोनों प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करने लगे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 136.17 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,671.52 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 42.65 अंक या 0.17 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,617.00 अंक पर ओपन हुआ था। सेंसेक्स 129 अंक की गिरावट के साथ 83,405 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 44 अंक फिसलकर 25,529 पर ट्रेड कर रहा था।


