नई दिल्ली (नेहा): वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजार की शुरुआत पर साफ दिखाई दिया। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। ओपनिंग ट्रेड में सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 85,359.14 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 70 अंक की गिरावट के साथ 26,101.40 पर खुला। बाजार के ब्रेड्थ पर नजर डालें तो 885 शेयर बढ़त में थे, जबकि 1312 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कमजोरी के बावजूद चुनिंदा सेक्टर्स में हल्की खरीदारी नजर आई।
शेयर मार्केट में इस गिरावट के कारण निवेशकों की नेटवर्थ करीब 3.50 लाख रुपये घट गई है। 20 नवंबर को BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.41 लाख करोड़ रुपये थी, जो आज सुबह 11:20 मिनट 473.26 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है। खराब ग्लोबल क्यूज, मिड-कैप में दबाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने शुरुआती ट्रेड में सेंटीमेंट को कमजोर किया। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन भर के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयर बड़ी चाल दिखा सकते हैं, जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।


