नई दिल्ली (नेहा): पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर लगातार घमासान मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस प्रक्रिया के खिलाफ गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिख चुकी हैं। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने दो टूक जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए बंगाल में एसआईआर होकर ही रहेगा। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने SIR प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पूरे देश के लिए और यहां के लोगों के लिए जरूरी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, भारत में घुसपैठ को रोकना न केवल देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि देशकी लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी घुसपैठ को रोकना जरूरी है। मगर दुर्भाग्य की बात है, कुछ राजनीतिक दल इन घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर निकले हैं, और चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में जो शुद्धिकरण का काम हो रहा है, उसके खिलाफ हैं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निर्वाचन आयोग को ‘कमजोर’ करने और ‘एक अवैध वोट बैंक को बचाने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया, जिसे उनकी पार्टी ने ‘वर्षों तक पोषित’ किया।


