नई दिल्ली (पायल): पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही। BSE सेंसेक्स इंडेक्स 669.14 पॉइंट्स या 0.79 फीसदी बढ़कर 85,231.92 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 158.1 पॉइंट्स या 0.61 परसेंट बढ़कर 26,068.15 पर बंद हुआ। वहीं 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को केवल 5 दिन में ही 65 फीसदी (Top Stocks Last Week) से अधिक तक दमदार रिटर्न दिया। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।
लिस्ट में पहला नाम है Securekloud Technologies का, जिसका शेयर पिछले हफ्ते 65.12 फीसदी चढ़ा। इतने रिटर्न से निवेशकों के 3 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये से अधिक बन गए होंगे। ये एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 103.84 करोड़ रुपये है।
दूसरा शेयर है Shanti Educational Initiatives, जिसने पिछले हफ्ते 59.09 फीसदी की छलांग लगाई। इसका शेयर इस दौरान 110 रुपये से 175 रुपये पर पहुंच गया। इसकी मार्केट कैपिटल इस समय 2,851.31 करोड़ रुपये है।
तीसरा शेयर Shreyas Intermediates का है, जो पिछले हफ्ते 53.79 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा। इस शेयर का रेट शुक्रवार को 11.35 रुपये पर बंद हुआ। इसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 79.07 करोड़ रुपये है।
लिस्ट में चौथा नाम Colorchips New Media का है। ये शुक्रवार को 7 फीसदी चढ़कर 22 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 37.42 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने पिछले हफ्ते 49.66 फीसदी का रिटर्न दिया।
लिस्ट में आखिरी नाम है Phaarmasia का, जिसके शेयर ने पिछले हफ्ते 46.64 फीसदी फायदा कराया। इसकी मार्केट कैपिटल 33.51 करोड़ रुपये है। ये शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 49.08 रुपये पर बंद हुआ।


