नई दिल्ली (पायल): इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज शाम सभी भारतीय एयरलाइंस से कहा है कि ओमान क्षेत्र में सामने की ओर राख उड़ रही है, जिसके कारण हवाई उड़ानों के लिए वातावरण उपयुक्त नहीं है। इसके चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मस्कट फ्लाइट इंफॉर्मेशन रिजन (एफआईआर) के ऊपर ज्वालामुखी की राख उड़ रही है। रेगुलेटर ने पुष्टि की कि टुलूज़ और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने ज्वालामुखी संबंधी सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें इस रास्ते की बजाय दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
डीजीसीए के मुताबिक,एयरलाइंस को ज्वालामुखी राख को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन मैनुअल की पूरी समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी संबंधित कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी जानी चाहिए। रेगुलेटर ने इस बात पर जोर दिया कि निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उड़ान के दौरान कोई संदिग्ध चीज सामने आती है तो तुरंत इसकी सूचना दी जानी चाहिए।


