नई दिल्ली (पायल): Kabaddi World Cup 2025 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में खेले गए महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल में चीनी ताइपे को 35–28 से हराकर एक बार फिर दुनिया पर अपना दबदबा कायम कर दिया। यह भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है, जो महिला कबड्डी में देश की बढ़ती ताकत और श्रेष्ठता को साबित करता है।
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने सभी ग्रुप मैच जीते। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ईरान को 33–21 से हराया और फाइनल में चीनी ताइपे को मात देकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, चीनी ताइपे ने भी अपने सभी लीग मैच जीते थे और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25–18 से हराकर फाइनल में पहुंचा था।
हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि महिला टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। उनका आत्मविश्वास और टीमवर्क शानदार रहा। बतौर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मैं जानता हूं कि इस स्तर तक पहुंचना कितना मुश्किल है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ढेरों शुभकामनाएं।
पुनेरी पल्टन के हेड कोच अजय ठाकुर ने भी अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ढाका में महिला टीम का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीतना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उनका फाइनल तक का दबदबा दिखाता है कि पिछले कुछ सालों में महिला कबड्डी ने कितनी प्रगति की है। बांग्लादेश में वर्ल्ड कप होने से इस खेल की वैश्विक लोकप्रियता भी साफ झलकती है। उम्मीद है आने वाले वर्षों में यह रफ्तार बनी रहेगी। गौरतलब है कि महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में इस बार 11 देशों ने लिया हिस्सा था, जो दर्शाता है कि महिला कबड्डी कितनी तेज़ी से वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रही है।


