नई दिल्ली (नेहा): भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। आईसीसी के चेयरमैन जय शर्मा ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
इस टूर्नामेंट से जुड़े बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा। गत विजेता भारत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद टीम 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगी। इन दो मुकाबलों के बाद भारतीय टीम 15 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए कोलंबो का रुख करेगी।
भारत अपना आखिरी लीग मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। पूरा टूर्नामेंट भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होगी और फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा।


