शिवगंगा (नेहा): तमिलनाडु के शिवगंगा में हुई दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 60 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ये हादसा पिल्लैयारपट्टी से करीब पांच किलोमीटर दूर तिरुपत्तूर इलाके में हुआ है. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है। 60 यात्री घायल हो गए। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई है उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद कई यात्री दोनों बस में फंसे रह गए थे। उन्हें आनन-फानन में बस से बाहर निकाला गया है। ये हादसा जिन दो बसों के बीच हुआ है उनमें से एक तिरुप्पुर से कराईकुडी जा रही थी वहीं दूसरी बस कराईकुडी से डिंडीगुल जिले की ओर जा रही थी। घटना के बाद का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हुई है। इस टक्कर के बाद कई स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासन की दूसरी गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि बीते एक सप्ताह के भीतर दक्षिणी तमिलनाडु में सरकारी और निजी बसों की आमने-सामने की यह दूसरी बड़ी टक्कर है। पिछले सप्ताह, तेनकासी जिले में दो निजी बसों के आपस में टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि वो बादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ था।


