नई दिल्ली (नेहा): दिसंबर की शुरुआत देशभर के उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए एक राहत लेकर आई है। जैसे ही महीने का पहला दिन शुरू हुआ, तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया गया है। 1 दिसंबर को यह कटौती खासतौर पर कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू की गई है, जिनका यूज होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और कैटरिंग सेवाओं में किया जाता है।
जी हां नई दरें 1 दिसंबर से पूरे देश में लागू हो चुकी हैं। वैसे सबसे अच्छी बात यह है कि घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इससे आम परिवारों के मासिक बजट पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ेगा।


