खरगोन (पायल): कसरावद थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरावां स्थित बी-फार्मेसी कॉलेज से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां बी-फार्मेसी सेकंड ईयर के छात्र ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान सचिन जायसवाल के रूप में हुई है, जो खंडवा जिले के गुड़ी गांव का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, सचिन जायसवाल ने जहरीली दवा पी ली थी, जिसके बाद कल देर शाम हॉस्टल में मौजूद उसके साथी छात्रों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक छात्र के भाई ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि कॉलेज के वार्डन और टीजी शिक्षक कौशल पटेल द्वारा सचिन को हॉस्टल से छुट्टी नहीं दी जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। आरोप है कि छात्र की परेशानी को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कोई सुध नहीं ली, जिसके चलते यह दुखद कदम उठाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से कॉलेज परिसर में शोक और तनाव का माहौल है।


