नई दिल्ली (नेहा): विदेशी पूंजी के प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों की भावना सकारात्मक बनी रहने से सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को आशावादी रुख के साथ कारोबार चला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने हरे निशान पर कारोबार बंद किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 482.7 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 85,412.06 अंक पर और एनएसई निफ्टी 160.2 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,126.60 अंक पर पहुंच गया।
दिन के दूसरे हिस्से के अंत में सेंसेक्स 600 से ज्यादा की तेजी के साथ 85550 से ऊपर के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इस सूचकांक ने भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए लगभग 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई। एनएसई का ये सूचकांक भी 26,100 के ऊपर क्लोजिंग देने में कामयाब रहा। ग्लोबल संकेत सपोर्टिव रहे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में खरीदारी में गिरावट देखी गई, जिससे दुनिया भर में सैंटा रैली की उम्मीदें फिर से जगीं।
ब्रॉडर मार्केट के कारोबार देखें तो निफ्टी बैंक में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। 230 अंक की तेजी के साथ निफ्टी बैंक 59,300 के लेवल के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में भी हरा-भरा कारोबार होता देखा गया। जहां, निफ्टी मिडकैप लगभग 500 अंक के आसपास हरे निशान पर कारोबार बंद किया। तो वहीं, स्मॉलकैप लगभग 200 अंकों की गिरावट के बाद बंद हुआ।


