नई दिल्ली (नेहा): इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को तीसरा टी-20 भी हरा दिया। तिरुवनंतपुरम में भारत ने बॉलिंग चुनी। श्रीलंका 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी, टीम इंडिया ने महज 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। रेणुका सिंह को 4 विकेट ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत संभली हुई रही। टीम ने 4 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। कप्तान चमारी अटापट्टू 12 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद हर्षिता समरविक्रमा भी 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हसिनी परेरा 25 रन बनाकर आउट हुईं।
श्रीलंका ने 45 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद 98 रन तक 7 विकेट भी गंवा दिए। टीम 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी। इंडिया विमेंस से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए। वहीं ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के हाथ 3 विकेट लगे। शेफाली ने फिफ्टी लगाकर जिताया 113 रन के टारगेट के सामने भारत ने 3 ओवर में ही 26 रन बना दिए। स्मृति मंधाना 6 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें कविषा दिलहारी ने LBW किया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 8वें ओवर तक बैटिंग की और शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया।
जेमिमा 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं। नंबर-4 पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरीं। उनके सामने शेफाली ने फिफ्टी लगा दी। दोनों ने मिलकर टीम को 13.2 ओवर में ही जीत दिला दी। शेफाली 79 और हरमन 21 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। श्रीलंका से दोनों विकेट कविषा दिलहारी ने लिए।


