कानपुर (नेहा): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर में पढ़ने वाले छात्र ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
राजस्थान अजमेर के गौरीशंकर मीणा के 26 वर्षीय बेटे जयसिंह मीणा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हॉस्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहता था। छात्र के स्वजन मंगलवार को शहर पहुंचेंगे, जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


