नई दिल्ली (नेहा): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर ठप हो गया है। Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक कुछ ही मिनटों में हजारों रिपोर्ट दर्ज की गईं, जिससे साफ हो गया कि यह कोई मामूली गड़बड़ी नहीं थी बल्कि एक बड़ा आउटेज है।
Downdetector की लाइव ट्रैकिंग के मुताबिक 13 जनवरी 2026 को शाम करीब 7.49 बजे X को लेकर शिकायतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। इस समय रिपोर्ट्स की संख्या 1,869 तक पहुंच गई, जबकि सामान्य स्थिति में बेसलाइन सिर्फ 1 के आसपास रहती है। ग्राफ में साफ देखा जा सकता है कि पूरे दिन मामूली गतिविधि के बाद अचानक एक तेज लाल स्पाइक आया, जो बड़े आउटेज की ओर इशारा करता है।
Downdetector के आंकड़ों के अनुसार इस आउटेज के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत X के मोबाइल ऐप पर आई। करीब 49 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप से जुड़ी समस्या रिपोर्ट की। वहीं 40 प्रतिशत शिकायतें वेबसाइट को लेकर थीं, यानी लोग ब्राउजर पर भी X को सही से नहीं खोल पा रहे थे। बाकी 11 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन से जुड़ी परेशानी बताई, जिससे यह साफ है कि बैकएंड स्तर पर भी कुछ गड़बड़ हुई थी।

