नई दिल्ली (नेहा): अंडरवर्ल्ड डॉन हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म ‘ओ रोमियो’ के मेकर्स को 2 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस है। साथ ही फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स पर कुछ आरोप भी लगाए हैं। फिल्म ‘ओ रोमियो’ को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है, इसमें लीड रोल में शाहिद कपूर हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। जिसके बाद यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को एक नोटिस भेजा है।
इसमें 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को खराब तरीके से दिखाया गया है, जिसका असर उनके परिवार की इमेज पर होगा। ऐसे में उन्होंने कहा है कि जब तक मेकर्स उनकी डाउट को क्लीयर नहीं करते हैं। तब तक फिल्म की रिलीज डेट का टाला जाए। फिल्म ‘ओ रोमियो’ की टीम ने इस मामले को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है।

