सिरमौर (नेहा): जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात 3 बजे आग लगने से तीन घरों के पांच लोगों के जलकर मरने की सूचना है।
मरने वालों में कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह, सारिका 9 साल, कृतिका 3 साल, तृप्ता देवी 44 साल तथा नरेश कुमार के जल कर मरने की सूचना है। जबकि लोकेंद्र घायल हुआ है।
आग कैसे लगी, अभी तक जानकारी नहीं मिली है। एसडीएम संगडाह सुनील कुमार घटनास्थल के लिए करवाना हो चुके हैं। पुलिस भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।


