अमृतसर (नेहा): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की श्री अकाल तख़्त साहिब में पेशी को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मान अब दोपहर 12 बजे श्री अकाल तख़्त साहिब के समक्ष पेश होंगे। इससे पहले उनकी पेशी को लेकर अलग-अलग समय की चर्चाएं चल रही थीं। कहीं कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पहुंचेंगे, जबकि दूसरी ओर यह भी चर्चा थी कि जत्थेदार द्वारा उन्हें शाम 4 बजे बुलाया गया है।
पेशी से पहले जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज मुख्यमंत्री मान से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पंथक कचहरी में अपना स्पष्टीकरण पेश करेंगे। मुख्यमंत्री मान एक आम सिख के रूप में नंगे पांव श्री अकाल तख़्त साहिब पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि इस मामले में होने वाली पूरी पूछताछ की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत तक हर बात पारदर्शी तरीके से पहुंच सके।


