नई दिल्ली (नेहा): एशियन गेम्स क्रिकेट का शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। मुकाबले 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। जापान में होने वाले आइची-नागोया एशियन गेम्स 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेंगे। हालांकि कुछ इवेंट पहले ही शुरू हो जाएंगे। एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों मुकाबले होंगे। सभी मैच आइची प्रीफेक्चर के कोरोजी एथलेटिक पार्क में खेले जाएंगे।
महिलाओं का टूर्नामेंट 17 सितंबर को शुरू होगा और मेडल मैच 22 सितंबर से शुरू होंगे। आठ टीमें सीधे नॉकआउट फॉर्मेट में क्वार्टर फाइनल से मुकाबला करेंगी। जिसमें भारत डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा। पुरुषों का क्रिकेट मुकाबला 24 सितंबर को शुरू होगा, और मेडल मैच 3 अक्टूबर को होंगे। कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हांगझोऊ में 2023 एशियन गेम्स में इस्तेमाल किए गए फॉर्मेट के अनुसार, टॉप चार सीडेड टीमों के सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है, जबकि बाकी छह टीमें बाकी चार जगहों के लिए प्रीमिलनरी मैच खेलेंगी। सभी मैच डबल-हेडर होंगे, जिसमें भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:30 बजे और दोपहर के मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे।


